- Back to Home »
- Politics »
- सांप {भाजपा} का फन कुचलने को तैयार है.. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्यू कहा ऐसा...?
Posted by : achhiduniya
03 March 2022
मुंबई में बजट सत्र की पूर्व संध्या में महा विकास अघाड़ी की
बैठक में राकंपा प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। महाराष्ट्र के
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पार्टी भारतीय
जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने
कहा कि वह किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित
एक बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री नवाब
मलिक की
गिरफ्तारी और भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई। ठाकरे
ने कहा,हमने एक सांप को
25 सालों तक खिलाया,अब वहीं
सांप हमारे सामने फुफकार रहा है,लेकिन हम इस सांप को कुचलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने
कहा, हम पर आरोप लगाने वाले किसी का भी हम सामना करने के लिए तैयार
हैं। बैठक से पहले ठाकरे ने विधायकों को बजट सत्र के दौरान 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खास बात है कि
स्पाइनल कॉर्ड सर्जरी के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते ठाकरे पिछले
सत्र में शामिल नहीं हुए थे। बैठक के दौरान पवार ने भी
केंद्र पर निशाना साधा और
सरकार को प्रतिशोधी बताया। उन्होंने मलिक की
गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, मैंने अपने राजनीतिक करियर में
कभी भी ऐसी प्रतिशोधी केंद्र सरकार नहीं देखी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मलिक की गिरफ्तारी के बाद कॉल किया था। पवार ने कहा,ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के 4 सहकर्मी भी जेल भेजे गए थे, लेकिन
उन्होंने इसका मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा को हरा सकते हैं, लेकिन हमें सियासी जंग में एक साथ आना होगा।