- Back to Home »
- Politics »
- महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी में टेंशन चार राज्यों में बीजेपी की जीत बनी बड़ी वजह...
Posted by : achhiduniya
13 March 2022
उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन और उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में जीत के चलते महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में हुई बैठक। ठाकरे की
नेतृत्व वाली शिवसेना और पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन में गोवा
विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सके।
शिवसेना यूपी में भी कुछ नहीं कर पाई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। ठाकरे-पवार
की मुलाकात तब हुई जब बीजेपी नेता देवेंद्र
फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र
में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार झूठे मामलों में भाजपा नेताओं को फंसाने की कोशिश
कर रही है और एक वीडियो शेयर किया जिसमें
एक सरकारी वकील को इस तरह की एक योजना बनाते हुए दिखाया गया था। पवार ने कहा था कि
सरकार को आरोपों की पुष्टि करनी चाहिए जबकि फडणवीस ने मामले की सीबीआई से जांच की
मांग की है। महाराष्ट्र में इस साल निकाय चुनाव भी होने हैं। ऐसे में मुंबई और
उसके आसपास के इलाकों में रहने
वाले हिंदी भाषी वोटर बड़ा खेल कर सकते हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से
चार में बीजेपी की जीत ने महाराष्ट्र में भी सत्ताधारी नेताओं की टेंशन बढ़ा दी
है।