- Back to Home »
- Property / Investment »
- जहां कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं वहाँ टेस्ला विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी ऐलन मस्क का भारत सरकार को दो टूक...
जहां कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं वहाँ टेस्ला विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी ऐलन मस्क का भारत सरकार को दो टूक...
Posted by : achhiduniya
28 May 2022
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला
के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐलन मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था
कि टेस्ला भारत में अपने वाहनों को बेचना चाहती है लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा आयात
शुल्क लगता है। टेस्ला ने इस आयात शुल्क में कटौती की मांग रखी थी। मस्क ने कहा था
कि अगर टेस्ला को भारतीय बाजार में कामयाबी मिलती है तो वह भारत में इसका
विनिर्माण संयंत्र लगाने के बारे में सोच सकते हैं। मस्क ने कहा है कि टेस्ला को
भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति
मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके
विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। मस्क ने भारत में टेस्ला का
विनिर्माण संयंत्र लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का
जवाब देते हुए कहा,टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण
संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति
नहीं दी गई हो। मस्क का यह बयान इस लिहाज से अहम है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को भारत में ही बनी कारों की बिक्री की
मंजूरी देने की बात कही थी। गडकरी ने अप्रैल में कहा था कि अगर टेस्ला