- Back to Home »
- Discussion »
- सत्ता हमेशा नहीं रहती है,कौमें हमेशा रहती हैं...केंद्र पर परोक्ष रूप से हमलावर हुए मौलाना महमूद मदनी
सत्ता हमेशा नहीं रहती है,कौमें हमेशा रहती हैं...केंद्र पर परोक्ष रूप से हमलावर हुए मौलाना महमूद मदनी
Posted by : achhiduniya
28 May 2022
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के दो दिवसीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए
मौलाना महमूद मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ साम्प्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप
से हवाला देते हुए कहा,देश में बहुमत उन लोगों का नहीं
है जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे
तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा,देश में
नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं
और विरोधी देश के एजेंट हैं। मदनी ने कहा,हमारे बुजुर्गों ने
बहुत मेहनत से मुल्क को आजादी दिलाई है और अगर किसी ने किसी चीज को हासिल करने के
लिए कुर्बानी दी
होती है तो उसे उस चीज की, उस घर की ज्यादा
फिक्र होती है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सत्ता हमेशा नहीं रहती है,कौमें हमेशा रहती हैं। उन्होंने सरकार और मीडिया से गुजारिश की कि वे
लोगों के बीच बढ़ती नफरत की खाई को कम करने के लिए काम करें। जमीयत प्रमुख ने दावा किया,देश में मुसलमानों का चलना दूभर कर दिया गया है और बात अखंड भारत बनाने की
की जाती है। उन्होंने कहा, आप इस मुल्क के साथ दुश्मनी कर
रहे हैं,आप पीछे मुड़ के देखें,
आप
क्या पा रहे हैं और क्या खो रहे हैं। मदनी ने कहा,हम कमजोर
हैं और हर जुल्म बर्दाश्त कर सकते हैं,लेकिन अपने वतन पर आंच
कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। ऐसा हमारी कमजोरी की वजह से नहीं, बल्कि हमारा मजहब हमें सिखाता है। देवबंद में जमीयत के जलसे के दौरान काशी
और मथुरा में मंदिर-मस्जिद के विवाद के बीच मौलाना महमूद मदनी ने देश के मुसलमानों
को बड़ा संदेश दिया है। देवबंद में
चल रहे जमीयत के जलसे में मुस्लिम धर्म गुरू
महमूद मदनी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नफरत का बाजार सजाने वाले मुल्क के
दुश्मन हैं। नफरत का जवाब नफरत नहीं हो सकता है। आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता।
मदनी ने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है। मदनी ने मुसलमानों के सब्र
की तारीफ की और कहा कि बेइज्जत होकर भी खामोश रह जाना कोई हमसे सीखे। देश में हमें
अजनबी बना दिया गया है।