- Back to Home »
- Judiciaries »
- रिलेशनशिप नियम और कानून क्या कहते है...?
Posted by : achhiduniya
27 May 2022
फिजिकल रिलेशन रूल:- अनुच्छेद 21 के तहत निजता का अधिकार आपको एक-दूसरे से फिजिकल
रिलेशन रखने का अधिकार देता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2017-2018 में 2 मामलों पर
अपने इस फैसले को दोहराया था। # लिव-इन रिलेशनशिप कानून:- दो बालिग लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल या उससे
अधिक हो, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2013
में लिव इन रिलेशनशिप को दिए फैसले में ये बात कही थी। अनमैरिड कपल सार्वजनिक जगह
पर कहीं भी बैठ सकते हैं। आईपीसी की
धारा 294 कहती है कि अगर कोई सार्वजनिक रूप से
अश्लील हरकत करता है तो उसे 3 महीने तक की सजा हो सकती है। यह ध्यान रखना चाहिए कि
सार्वजनिक जगह पर कोई अश्लील हरकत न करें। क्या आप जानते हैं कि कई होटल्स अनमैरिड
कपल्स को रूम देने से मना कर देते हैं। साफ तौर पर उनकी गाइडलाइन होती हैं कि
अनमैरिड कपल अलाउड नहीं हैं, लेकिन भारतीय कानून एडल्ट
कपल्स को ये अधिकार देता है कि वे कहीं भी किसी भी होटल में ठहर सकते हैं। ऐसा कोई
भी कानून नहीं है जो एडल्ट कपल को एक साथ होटल में न रुकने के लिए कहता हो। अगर आप
शादीशुदा भी नहीं हैं और आपके
रिलेशन आपका पार्टनर अपशब्दों का प्रयोग या धमकी
देता है तो ऐसे में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अनुसार लड़कियां सुरक्षा की
डिमांड कर सकती हैं।