- Back to Home »
- Discussion »
- 'मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट' का मतलब अल्पसंख्यकों पर क्रूर अत्याचार करना....चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कही बात
'मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट' का मतलब अल्पसंख्यकों पर क्रूर अत्याचार करना....चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कही बात
Posted by : achhiduniya
13 May 2022
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्र की
नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह बात दर्दनाक रूप से साफ हो
चुकी है कि 'मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट' से पीएम मोदी और उनके सहयोगियों का क्या मतलब है; इसका मतलब अल्पसंख्यकों पर 'क्रूर' अत्याचार करना है। अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने पार्टी के
नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि यह पार्टी और व्यक्तिगत स्तर पर हम सभी के लिए
चिंतन और आत्मचिंतन करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव समय की
जरूरत है, हमें अपने काम करने के तरीके को बदलने की भी जरूरत है। सोनिया
गांधी ने लोगों से पार्टी के लिए मिलजुलकर काम
करने का भी आह्वान किया। सोनिया
गांधी ने कहा,हम बड़े और सम्मिलित प्रयासों से ही बदलाव ला सकते हैं, हमे निजी आकांक्षाओं को संगठन की जरूरतों के अधीन रखना होगा। उन्होंने
फिर कहा,पार्टी ने बहुत दिया है और अब कर्ज उतारने का वक्त आ गया है। एक
बार फिर से साहस का परिचय देने की जरूरत है। हर संगठन को जीवित रहने के लिए परिवर्तन
लाने की जरूरत होती है। हमें सुधारों की सख्त जरुरत है। ये सबसे बुनियादी मुद्दा
है। सोनिया गांधी ने कहा,मैं पार्टी के
लोगों से आग्रह
करती हूं कि वे शिविर में खुलकर अपने विचार व्यक्त करें, लेकिन उससे मजबूत पार्टी और पार्टी में एकता का संदेश देश में
जाना चाहिए। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया
गांधी ने केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि बीजेपी ने देशवासियों को भय के
माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा