- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- HR सरकार द्वारा स्वरोजगार शुरू करने के लिए बांटे गए चेक हो रहे बाउंस
Posted by : achhiduniya
14 May 2022
पानीपत में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान
योजना के तहत जिले में कैंप लगाकर 1600
लाभार्थियों ने आवेदन भरे थे। इसके लिए 207
लाभार्थियों के एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई और एचीडीएफसी सहित अन्य बैंकों ने लोन मंजूर किए थे।
इन चेकों को सांसद संजय भाटिया ने एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को सौंपा था। इस
दौरान मेयर अवनीत कौर, डीसी सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा और अन्य ने लाभार्थियों को 10-10 हजार के चेक बांटे थे। जब इन चेकों को लाभार्थियों ने बैंकों
में
जमा कराया तो उन्हें तीन दिन बाद पता चला कि उनके चेक बाउंस हो रहे हैं। वहीं
इस मामले को लेकर डीसी पानीपत सुशील सारवान ने कहा कि विभाग ने जो चेक दिए हैं वे
सब्सिडी वाले थे। ये लाभार्थियों को नहीं दिए जाते हैं। महिला विकास विभाग से जो
गलती हुई है उसकी जांच होगी और सभी को लाभ मिलेगा। गौरतलब है की हरियाणा सरकार द्वारा
स्वरोजगार शुरू कराने के नाम पर बांटे जा रहे चेक बाउंस होने का मामला सामने आया
है। हरियाणा के पानीपत में 35 चेक बाउंस होने का मामला आया है। इसके साथ ही बैकों
पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है
कि बैंक
सहयोग नहीं कर रहे हैं। पहले तो पोर्टल पर लोन मंजूर कर लिया अब नामंजूर कर रहे
हैं। चेक वाली राशि को रोक दिया है,चेक
वापस मंगवाए जा रहे हैं। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर जल्द लोन दिया जाएगा। इसके
साथ ही एलडीएम कमल गिरधर ने कहा कि बैंक ने सिर्फ लोन सेंक्शन किए थे, इसके बाद लाभार्थियों को जांच के बाद लोन देने थे। सब्सिडी राशि
डब्ल्यूसीडी को देने की बजाय सीधें बैंक को देनी थी।