- Back to Home »
- Discussion »
- कांग्रेस खुद सुधरती नहीं,खुद तो डूबेगी ही, हमको भी डुबो देगी…प्रशांत किशोर
Posted by : achhiduniya
31 May 2022
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को
कांग्रेस जॉइन न करने की एक और वजह बताई। बिहार के वैशाली जिले में अपनी ‘जन सुराज यात्रा’ के
दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस ने मेरी जीत का ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर
दिया, इसलिए इस पार्टी के साथ अब काम नहीं करना है। उन्होंने कहा, पिछले 10 सालों में अब तक 11 चुनावों में अलग-अलग पार्टियों के लिए काम किया। इन 11 चुनाव में से 10 जीत
गया, सिर्फ एक में हारा। 2017 में
यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए काम किया,लेकिन
कांग्रेस हार गयी। कांग्रेस ने
मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया। किशोर ने कहा, कांग्रेस खुद सुधरती नहीं है। खुद तो डूबेगी ही और हमको भी डुबो
देगी। इसलिए हमने तय किया कि हमें कांग्रेस के साथ काम नहीं करना है। उन्होंने अपना हाथ जोड़ते हुए कहा कि हमें इस पार्टी के साथ अब
कभी काम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी और एक ऐसी व्यवस्था
है जो कभी सुधर ही नहीं सकती। अपने सफर के बारे में लोगों को बताते हुए प्रशांत
किशोर ने कहा,
बिहार में 2015 में महागठबंधन की सरकार