- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , Health / Kitchen »
- श्रीवल्ली की मौत 'पुष्पा 2' सिकवल की तैयारी...
Posted by : achhiduniya
19 June 2022
'पुष्पा 2' पर
अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दूसरे पार्ट को और ज्यादा
भाषाओं में रिलीज करने की कोशिश होगी जिससे इसकी पहुंच और बढ़े। फिल्म कें हिंदी
वर्जन को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। निर्देशक सुकमार की यह फिल्म जुलाई के आखिर में
फ्लोर पर जाएगी। पहले जुलाई की शुरुआत में शूटिंग की खबरें थीं। पुष्पा जिस तरह से
हिट हुई उसके बाद मेकर्स दूसरे पार्ट को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस
वजह से भी फिल्म के फ्लोर में जाने में देरी हो रही है। पुष्पा 2 को लेकर वह और
तैयारियों के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगे। मेकर्स 2023 के मध्य तक फिल्म को रिलीज
करना चाहते हैं। फिल्म के स्क्रिप्ट में बदलाव की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक,पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना यानी श्रीवल्ली के रोल
को छोटा कर दिया गया है। फिल्म में श्रीवल्ली की मौत को दिखाया जा सकता है। निश्चित रूप से रश्मिका के
फैन्स को इससे निराशा होगी। सोशल
मीडिया पर यूजर्स पार्ट 2 में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना के किरदार को लेकर
अटकलें लगा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म के विलेन (फहाद फासिल) द्वारा
श्रीवल्ली को मार दिया जाता है, जिससे अल्लू
अर्जुन का किरदार गुस्से से भर जाता है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर कोई
जानकारी नहीं आई है।