- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- महाराष्ट्र की राजनीति में बंदरों का नाच हो रहा..असदुद्दीन ओवैसी
Posted by : achhiduniya
25 June 2022
महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर चल रही इस
अंदरूनी लड़ाई को लेकर AIMIM प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को कहा को कि मैं
महाराष्ट्र में चल रहे खेल पर नजर बनाए हुए हूं। हम देख रहे हैं कि किस तरह से
वहां बंदरों का नाच हो रहा है। कोई एक झाड़ से दूसरे झाड़ पर तो कभी एक पेड़ से
दूसरे पेड़ पर कूद रहा है। वहीं एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे
हैं। दोनों ही गुट शिवसेना पर अपना दावा कर रहे हैं। विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि
लोकतंत्र में
सब कुछ बहुमत के हिसाब से तय होता है। फिलहाल बहुमत हमारे पास है, लिहाजा शिवसेना हमारी हुई। वहीं, दूसरी
तरफ उद्धव ठाकरे का गुट बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी स्पीकर को
पहले ही याचिका दे चुका है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डिप्टी स्पीकर ने बागी
विधायकों से दो दिन के अंदर जवाब देने को भी कहा है। बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट
ने डिप्टी स्पीकर के विधान भवन पहुंचने पर ये आवेदन दिया गया था। जिन विधायकों के
खिलाफ आवेदन का मसौदा तैयार किया गया
.jpg)
.jpg)
.jpg)