- Back to Home »
- Discussion »
- कानूनी कार्रवाई क्यू नही...? निलंबन एक ड्रामा है भाजपा सरकार पर बरसे ओवैसी....
Posted by : achhiduniya
06 June 2022
AIMIM
चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये कार्रवाई आंखों में धूल झोकने के बराबर है। दस दिन के बाद सरकार जागती है तो इसमें इनकी नेक
नियत नहीं है। मुझे इस बात की तकलीफ है कि प्रधानमंत्री को भारत के मुसलमानों की
तकलीफ सुनने की आदत नहीं है। हम दस दिन से कह रहे हैं,लेकिन जब दूसरे गल्फ देशों ने इसका विरोध जताया तो दिखावे के लिए उनको सस्पेंड
किया गया। ओवैसी ने नुपुर शर्मा को लेकर कहा कि अगर कोई ऐसी बातें कर रहा है तो उस
पर केस दर्ज किया जाना चाहिए था। अगर कोई पोस्ट प्रधानमंत्री के बारे में
अनाप-शनाप लिख दे तो 24 घंटे में गिरफ्तार करके उसे
जेल भेज दिया जाता है। यहां पर तो खुले तरीके से इस
तरह की वाहियात बातें कही गई
हैं। मैं बिल्कुल इस कार्रवाई को काफी नहीं मानता हूं। बल्कि, ये तो सब एक ड्रामा है। गौरतलब है की पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन
जिंदल की टिप्पणी के मामले पर इस्लामिक देशों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है। वहीं
इस मामले में भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है,जबकि दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी
निष्कासित कर दिया है। विदेश
मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि आपत्तिजनक
ट्वीट और टिप्पणियां किसी भी तरह से
सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती हैं। इस मामले में कतर में भारतीय राजनयिक को
तलब भी किया गया था। इस पर भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने कहा था कि ये टिप्पणियां
किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती हैं। भारत ने रविवार को कतर
को बताया कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादित टिप्पणी भारत सरकार के नहीं बल्कि
अराजक
तत्वों के विचार हैं। इस पर ओवैसी ने कहा कि वे कैसे कह सकते हैं कि ये
अराजक तत्व हैं? यह भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने
कहा कि कार्रवाई की तारीफ उस वक्त होगी, जब आप
कानून का इस्तेमाल करेंगे। केस क्यों नहीं दर्ज किया जा रहा है। इस पर एक्शन लिया
जाना चाहिए। बीजेपी खुद बचा रही है। बीजेपी यही चाहती है कि देश में नफरत का माहौल
चलता रहे। प्रधानमंत्री जब बाहर जाएंगे तो मोहब्बत की बात करेंगे।