- Back to Home »
- State News »
- 15 जून से महाराष्ट्र के स्कूल खोलने की तैयारी में राज्य सरकार
Posted by : achhiduniya
06 June 2022
बीते रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1,494 नए मामले सामने आए. सिर्फ मुंबई में ही 961 नए मामले दर्ज किए
गए। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य
विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में संक्रमितों की
संख्या 78,93,197 हो गई है। राज्य के
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क
जरूर पहनें। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में कोरोना संक्रमण
की चौथी लहर की संभावना व्यक्त की है। वहीं महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा
गायकवाड़ ने आज कहा है कि सरकार कोविड-19 की स्थिति का जायता ले रही है और 15 जून
को स्कूल खुलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि
परिस्थितियों को ध्यान में
रखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। वर्षा गायकवाड़ ने
कहा है कि स्कूलों को नए एसओपी जारी किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल
स्कूलों में मास्क अनिवार्य नहीं है। मगर
परिस्थितियों के अनुसार फैसले में बदलाव देखा जा सकता है। रविवार को लगातार चौथ
दिन था, जब राज्य में एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक
राज्य में फिलहाल 6,767 एक्टिव मामले हैं। बीते
रविवार को राज्य में कुल 25,994 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसे मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक कुल सैंपल टेस्टों की संख्या
8,10,61,270 हो गई है।