- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- जाने तंबाकू- गुटका-शराब छुड़ाने के आसान उपाए...?
Posted by : achhiduniya
16 June 2022
विज्ञान की जो रिसर्च है सारी दुनिया मे वो यह मानती है की कोई आदमी नशा तब करता है,जब उसके शरीर मे सल्फर की कमी होती है। तो उसको बार बार तलब लगती है बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि की तो सल्फर की मात्रा आप पूरी कर दो बाहर से ये तलब खत्म हो जाएगी। इसका राजीव भाई ने हजारो लोगो पर परीक्षण किया और बहुत ही सुखद प्रणाम सामने आए। बिना किसी खर्चे के शराब छूट जाती है बीड़ी सिगरेट शराब गुटका आदि छूट जाता है तो आप इसका प्रयोग करे।बहुत से लोग नशा छोड़ना चाहते है पर उनसे छुटता
नहीं है। बार बार वो कहते है हमे मालूम है ये गुटका खाना अच्छा नहीं है,लेकिन तलब उठ जाती है तो क्या करे ? बार बार लगता है ये
बीड़ी सिगरेट पीना अच्छा नहीं है,लेकिन तलब उठ जाती है तो क्या करे ? बार बार महसूस होता है यह शराब पीना अच्छा नहीं है लेकिन तलब हो
जाती है तो क्या करे ?तो आपको बीड़ी सिगरेट की तलब न
आए गुटका खाने के तलब न लगे ! शराब पीने की तलब न लगे ! इसके लिए बहुत अच्छे दो
उपाय है जो आप बहुत आसानी से कर सकते है! पहला ये की जिनको बार बार तलब लगती है
जो अपनी
तलब पर कंट्रोल नहीं कर पाते नियंत्रण नहीं कर पाते इसका मतलब उनका मन
कमजोर है। पहले मन को मजबूत बनाओ! मन को मजबूत बनाने का सबसे आसान उपाय है पहले
थोड़ी देर आराम से बैठ जाओ। आलती पालती मर
कर बैठ जाओ। जिसको सुख आसन कहते हैं और फिर अपनी आखे बंद कर लो फिर अपनी दायनी (right side) नाक बंद कर लो और खाली बायी (left side) नाक से सांस भरो और छोड़ो फिर सांस भरो और छोड़ो फिर सांस भरो
और छोड़ो। बायीं नाक मे चंद्र नाड़ी
होती है और दाई नाक मे सूर्य नाड़ी। चंद्र
नाड़ी जितनी सक्रिये होगी उतना इंसान का मन मजबूत होता है और इससे संकल्प शक्ति
बढ़ती है। चंद्र नाड़ी जीतने सक्रिये होती जाएगी आपकी मन की शक्ति उतनी ही मजबूत
होती जाएगी और आप इतने संकल्पवान हो जाएंगे और जो बात ठान लेंगे उसको बहुत आसानी
से कर लेगें। पहले रोज सुबह 5 मिनट तक नाक की right side को दबा कर left side से सांस
भरे और छोड़ो ! ये एक तरीका है ! और बहुत आसन है। दूसरा एक तरीका है
आपके घर मे एक
आयुर्वेदिक औषधि है जिसको आप सब अच्छे से जानते है और पहचानते हैं। उसका बहुत
इस्तेमाल किया है लोगो का नशा छुड़वाने के लिए और उस औषधि का नाम है अदरक और आसानी
से सबके घर मे होती है। इस अदरक के टुकड़े कर लो छोटे छोटे, उसमे नींबू निचोड़ दो, थोड़ा
सा काला नमक मिला लो और इसको धूप मे सूखा लो। सुखाने के बाद जब इसका पूरा पानी खतम
हो जाए तो इन अदरक के टुकड़ो को अपनी जेब मे रख लो। जब भी दिल करे गुटका खाना है
तंबाकू खाना है बीड़ी सिगरेट पीनी है। तो आप एक अदरक का टुकड़ा निकालो मुंह मे रखो
और चूसना शुरू कर दो और यह
अदरक ऐसे अदबुद
चीज है आप इसे दाँत से काटो मत और सवेरे से शाम तक मुंह मे रखो तो शाम तक आपके
मुंह मे सुरक्षित रहता है। इसको चूसते रहो आपको गुटका खाने की तलब ही नहीं उठेगी।
तंबाकू सिगरेट लेने की इच्छा ही नहीं होगी शराब पीने का मन ही नहीं करेगा। जैसे ही
इसका रस लार मे घुलना शुरू हो जाएगा आप देखना इसका चमत्कारी असर होगा आपको फिर
गुटका–तंबाकू -शराब–बीड़ी सिगरेट आदि की इच्छा ही
नहीं होगी। सुबह से शाम तक चूसते रहो ! और
10 -15 -20 दिन लगातार कर लिया तो हमेशा के लिए नशा आपका छूट जाएगा। अदरक
मे सल्फर बहुत अधिक मात्रा मे है और जब हम अदरक को चूसते है जो हमारी लार के साथ
मिल कर अंदर जाने लगता है तो ये सल्फर जब खून मे मिलने लगता है तो यह अंदर ऐसे
हार्मोन्स को सक्रिय कर देता है जो हमारे नशा करने की इच्छा को खत्म कर देता है।
{साभार भाई राजीव दीक्षित}