- Back to Home »
- Tours / Travels »
- मिलेगा 500/- इनाम सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजने पर...
Posted by : achhiduniya
16 June 2022
यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए
गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम
मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके
से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गडकरी
ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए
एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा,मैं एक
कानून
लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर
1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की
तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे। मंत्री
ने इस बात पर अफसोस जताया
कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है। इसके बजाय वे अपना वाहन
सड़क पर खड़ा करते हैं। कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज
चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं।