- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कबूतरबाजी मामले में दलेर को 2 साल की जेल..जाने पूरा मामला...
Posted by : achhiduniya
14 July 2022
पंजाब के पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को मानव
तस्करी के मामले में गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई है। अब उन्हें
पटियाला जेल भेजा जा रहा है। पटियाला
पुलिस उन्हें पहले ही अपनी हिरासत में ले चुकी है। बता दें कि दलेर मेहंदी को
16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा दो साल की सजा दी गई थी। सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस
406,420,120बी,465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम
में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ
आरोपी गायक दलेर मेहंदी
को 2 साल के लिए दंडित किया है। गायक दलेर मेहंदी को 2003 के कबूतरबाजी मामले में
पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दोषी पाया था। उनको दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी,लेकिन अदालत ने उनको जमानत भी दे दी थी। आपको बता दें कि दलेर
मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि प्रशासन को धोखे में रखकर कुछ लोगों
को अपनी टीम के साथ विदेश ले गए थे। इसके लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी। वह
1998 और 1999 में दो बार अमेरिका गए थे। इस दौरान वो
.jpg)
.jpg)
.jpg)