- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- "उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @ 2047"
Posted by : achhiduniya
27 July 2022
नई दिल्ली:- ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार 25 से 30 जुलाई 2022 तक "आज़ादी का अमृत
महोत्सव" ( AKAM ) के तहत भारत सरकार की पहल "उज्ज्वल भारत
उज्जवल भविष्य- पावर @ 2047 " मना रही है। सभी
पावर सीपीएसई और राज्य डिस्कॉम के सहयोग से राष्ट्र। यह आयोजन राष्ट्रीय और राज्य
दोनों दृष्टिकोणों से जनता के लिए बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में
उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, और 2047 के लिए इन क्षेत्रों
में भारत के दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करेगा
जब भारत स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे
करेगा। दक्षिणी दिल्ली जिले में, यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा
28 और 29 जुलाई 2022 को आयोजित किया जा रहा है। पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (
पोसोको ) लिमिटेड दक्षिण दिल्ली में एक समन्वय सीपीएसई के रूप में कार्यक्रमों का
समन्वय कर रहा है। 28 जुलाई को सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महरौली, नई दिल्ली में आयोजित होने
वाले कार्यक्रम में माननीय सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि होंगे। 29 जुलाई को यह
कार्यक्रम गवर्नमेंट में आयोजित किया जाएगा। गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुष्प विहार, नई दिल्ली, जहां डॉ मोनिका प्रियदर्शिनी, डीएम
दक्षिण दिल्ली मुख्य अतिथि होंगी।
.jpg)
.jpg)