- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- शादी के बाद लोगो की नजरों में क्यू बदल जाता है इंसान....?
Posted by : achhiduniya
27 July 2022
शादी के बाद दिमाग खुल जाता है यानी आप हर
छोटी-छोटी बातों का महत्व समझना शुरू कर देते हैं। आप दोनों को समझ आने लगेगा कि
थैंक यू, प्लीज़ जैसे छोटे शब्दों का महत्व असल जीवन में कितना बड़ा होता
है। शादी से पहले आपको खुद की तारीफ सुनना पसंद होता था वहीं शादी के बाद पार्टनर
की तारीफ करने का हुनर भी आप जल्द ही समझ जाते हैं। शादी के बाद आपको ज़िम्मेदारियों
का एहसास हो जाता है। उन ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए अपनी पहले की रूटीन और
आदतों में काफ़ी बदलाव करते हैं। आप समय के साथ ज़िम्मेदार बनते हैं और
ज़िम्मेदारियां साझा करना भी सीख जाते हैं। शादी के बाद हर कपल की लाइफ में ढेरों
बदलाव
आते हैं। ऐसे में ये बदलाव कभी दिल को सुकून देने वाले तो कभी आंखों में नमी
भर देने वाले होते हैं। जिनका सामना ज्यादातर हर शादीशुदा जोड़े को करना पड़ता है।
बदलाव की इन कसौटी को पार करने के बाद ही हर मैरिड लाइफ सक्सेसफुल बनती है। कई बार
दूर रहकर जो व्यक्ति आपको आकर्षण की मूर्ति लगता है, कभी-कभी
शादी के बाद उसका उल्टा भी हो सकता है। आपने जितना समझा था, ज़िंदगी उतनी भी आसान और हसीन नहीं होती है। ऐसे में शादी के
कुछ दिन बाद ही आप समझ जाते हैं कि
पार्टनर की ख़ूबियां ही नहीं, उसकी ख़ामियों को भी स्वीकार करके आपको लाइफ में आगे बढ़ना है।
शादी के बाद कपल एक-दूसरे के प्रति अधिक सहज हो जाते हैं। पहले जिन चीज़ों को लेकर
शर्मिंदगी महसूस होती थी, अब वो रोज़ की बात हो जाती है।
उदाहरण के लिए गैस पास करना, बिना नहाए चाय पी लेना, टायलेट में समय बिताना, ब्रशिंग
का समय आदि। शादी के बाद ज्यादातर लोगों की प्राथमिकताओं में बदलाव आ जाता है।
पहले भले ही दोस्त और ऑफ़िस आपकी प्राथमिकता हुआ करते थे, पर शादी के बाद जीवनसाथी सही मायने में प्राथमिकता बन जाता
है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)