- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- वेलकम टू मून चांद पर जमीन की रजिस्ट्री बेटे ने दिया पिता को उपहार...
Posted by : achhiduniya
31 July 2022
कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने मां-पिता
के नाम चंद्रमा पर प्लाट खरीदा है। कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के
दस्तावेज पाकर अपने बेटे से हजारों मील दूर यमुना नगर में बैठे मां-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। पिता का
कहना है कि बेटे ने विदेश जाने से पहले कहा था कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेगा जो
कल्पनाओं से भी परे होगा। बेटे ने जो कहा था आखिर वह करके भी दिखा दिया। 5 साल पहले कनाडा गए आयुष अपने पिता से वायदा करके गए थे कि वह
उनके लिए कुछ ऐसा करेंगे जो उनकी कल्पनाओं से
भी परे होगा। कनाडा में जॉब कर रहे
आयुष ने पांच सालों के भीतर ही कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख उसके माता-पिता की
आंखें फटी की फटी रह गई। आयुष ने कोरियर के माध्यम से अपने पिता के नाम चंद्रमा पर
जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भेज दी। यमुना नगर में रहने वाले आयुष के पिता सुभाष
चंद्र ने बताया कि जब उनके पास चंद्रमा पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पहुंचे तो
उन्हे कुछ समझ ही नहीं आया,लेकिन जैसे ही बेटे ने फोन कर
सरप्राईज दिया कि उसने उनके नाम रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास
भेजा है तो उनका सिर
गर्व से ऊंचा हो गया। सुभाष चंद्र ने बताया कि
उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा
था कि उनकी चंद्रमा पर भी जमीन होगी। चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के
लिए उनकी भावनाओं का इज़हार करने में भी अहम भूमिका निभाता है। पांच साल पहले
कनाडा गए एक बेटे ने अपने माता पिता के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं
प्रकट की।
.jpg)
.jpg)
.jpg)