- Back to Home »
- Discussion »
- असद्दुदीन ओवैसी ने अजिक डोभाल पर किया हलमा...
Posted by : achhiduniya
31 July 2022
जयपुर में टाक जर्नलिज्म के फाइलन सेशन में शामिल
होने के लिए जयपुर आए AIMIM चीफ
असद्दुदीन ओवैसी सेशन में भाकपा नेता ए राजा और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्य
वक्ता थे। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए AIMIM चीफ
असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को बताना चाहिए कि कट्टरता
कौन फैला रहा है। कट्टर कौन है। उनके नाम डोभाल को बताना चाहिए। ओवैसी ने एक बार
फिर दोहराया कि उदयपुर की घटना गहलोत सरकार की विफलता है। कन्हैया लाल टेलर ने
अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी,लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। एक सवाल के जवाब में
ओवैसी ने
कहा कि उन्हें इंद्रेश कुमार से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
इंद्रेश कुमार को बतान चाहिए संघ की शाखाओं में शपथ संविधान की ली जाती है या फिर
किसी और पर। जनता को बताना चाहिए कि उस शपथ में क्या पढ़ा जाता है। उल्लेखनीय है
कि हाल ही में अजित डोभाल ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठन देश के लिए खतरा है। जयपुर
प्रवास के दौरान ओवैसी ने पार्टी पदाधिकारियों संग विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति पर भी मंथन किया। अपने समर्थकों संग
ओवैसी ने चर्चा
की। उल्लेखनीय है कि ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके है कि उनकी पार्टी राजस्थान
विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव लड़ेगी। ऐसे में ओवैसी का राजस्थान दौरा
काफी अहम माना गया है। क्योंकि राजस्थान में 11 से 12% मुस्लिम आबादी है। परंपरागत तौर कांग्रेस का वोट बैंक रहा है, लेकिन राजस्थान की सियासत में ओवैसी की एंट्री से विधानसभा
चुनाव में कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते है। करीब दो महीने पहले ओवैसी ने
राजस्थान का दौरा किया था। ओवैसी का दो महीने बाद राजस्थान आना साफ संकेत देता है
कि वह पार्टी का संगठन खड़ा करेंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)