- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- तनाव-कब्ज-अस्थमा-एसिडिटी-उल्टी सभी रोगो का एक इलाज छोटी इलायची जाने इसकी खूबी...
Posted by : achhiduniya
26 July 2022
छोटी इलायची का सेवन कई तरीको से आपके लिए
फायदेमंद है। अधिकतर लोग इसका उपयोग स्वादिष्ट मसाले के रूप में ही करते हैं और
इसके सेवन से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में अनजान रहते हैं। आज इलायची
खाने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे:- # आज की भाग दौड़ भरी जीवन शैली में कहीं भी कुछ भी खा लेने से
अपचय यानी कब्ज जैसी बीमारियों को अनजाने
में ही न्योता देते है। हर किसी की कोशिश रहती है कि उसे कब्ज की समस्या न हो। यदि
आपको कब्ज है तो छोटी इलायची का सेवन
या छोटी इलायची को पकाकर तैयार किए गए पानी
का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा। यह आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त कर कब्ज से राहत
देती है। #
मुंह की बदबू से राहत:- छोटी इलायची स्वाद बढ़ाने
के साथ ही माउथ फ्रेशनर का भी काम करती है। इसे खाने से मुंह की बदबू से राहत
मिलती है। यदि आपके मुंह से तेज दुर्गंध आती है और लोग आपसे बात करने में संकोच
करते हैं तो आप हर समय एक इलायची अपने मुंह में रख सकते हैं।# एसिडिटी से राहत:- शायद ही आपको पता हो कि इलायची में तेल भी
मौजूद होता है। इलायची में मौजूद इसेंशियल ऑयल पेट की अंदरुनी लाइनिंग को मजबूत
करता है। एसिडिटी की समस्या में पेट में एसिड जमा हो जाते हैं। इलायची के सेवन से
वो धीरे-धीरे हट जाते हैं।# उल्टी की समस्या में राहत:-
क्या आपको भी चंद किलोमीटर का सफर करने पर उल्टी आने की समस्या है? यदि हां तो सफर शुरू करने से पहले इलायची का सेवन आपको इस
समस्या से राहत देगा। यदि आपको यह लग रहा
है कि सफर में पूरे समय उल्टी की समस्या हो सकती है तो आप पूरे रास्ते छोटी इलायची
मुंह में डाले रखें।# तनाव मुक्त से मुक्ति:- यदि आप
अक्सर तनाव में रहते हैं तो इलायची का सेवन आपके लिए गुणकारी साबित होगा। कई बार
होता है कि आप अकेले
हैं और ज्यादा तनाव से गुजर रहे हैं तो ऐसे में दो इलायची
मुंह में डालकर चबाएं। इलायची चबाने से हार्मोन में तुरंत बदलाव हो जाता है और आप
तनाव से मुक्त हो जाते हैं।# अस्थमा में कारगर:- इलायची
सांस की बीमारी में भी काफी फायदेमंद होती है। क्योंकि इलायची की तासीर गर्म होती
है। इसलिए सर्दी के दिन में एक या दो बार चबाकर या खाने में मिलाकर इसका सेवन करना
चाहिए। फेफड़ों के संकुचन और अस्थमा में भी कारगर साबित हो सकती है इलायची।# वजन घटाने में मददगार:- अगर आप बढ़ते वजन
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)