- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- युवा न करें ये गलतिया वर्ना जवानी हो जाएगी तबाह...
Posted by : achhiduniya
26 July 2022
आजकल की युवा पीढ़ी कई प्रकार की पॉर्न यानी गंदी
नंगी फिल्मों में दिलचस्पी लेती है जो न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए
नकारात्मक होती हैं बल्कि उन्हें कई प्रकार से उत्तेजित कर सेहत से जुड़े नुकसान
पहुंचाती हैं। ऐसी फिल्में देखने के कारण कई पुरुषों को स्वप्नदोष की समस्या भी
होने लगती है। यह समस्या अगर एक बार शुरू हो जाती है तो इससे रोकने में लंबा इलाज
चलता है। इसलिए ऐसी किसी प्रकार की संवेदनशील सामग्री को ना देखें जो आपकी
सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित करे। टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का
ठीक तरह से विकसित ना
होना और उसमें असंतुलन बने रहने का यह प्रमुख कारण हो सकता है। कई पुरुषों और
लड़कों के द्वारा नियमित रूप से अल्कोहल और स्मोकिंग की जाती है। यह न केवल आपके
स्पर्म काउंट को कम कर सकता है बल्कि स्पर्म मोटिलिटी को भी यह काफी कम कर देगा।
इसका दुष्प्रभाव पुरुषों की प्रजनन क्षमता को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
इसलिए स्मोकिंग और अल्कोहल का सेवन जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी छोड़ दें। कई
पुरुष ऐसे भी होते हैं जो अपने किसी पार्टनर या गर्लफ्रेंड के साथ जब रिलेशनशिप
में होते हैं तो तमाम तरह के सेक्सवर्धक दवाइयाँ खाते हैं। यह उनकी सेहत के लिए न
केवल हानिकारक है बल्कि भविष्य में इसके कारण होने वाले दुष्परिणाम भी बहुत ज्यादा
है। इसलिए किसी भी प्रकार के
मेडिकल दवाओं या फिर इंजेक्शन का प्रयोग ना करें, क्योंकि आप भविष्य में आपके लिए मुसीबत बन सकता है। इसके कारण
आप कई प्रकार की बीमारियों से भी घिर सकते हैं। इसलिए प्राकृतिक रूप से मौजूद
खाद्य पदार्थों का सेवन करें जो आपके टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बूस्ट करें। इसके
अलावा आप किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद्य पदार्थों का सेवन करके अपनी पौरुष
शक्ति को कमजोर ना करें। आप ऐसे किसी भी कार्य को ना करें जिसके कारण आपकी पौरुष
शक्ति दिन प्रतिदिन कमजोर हो जाए। यदि आप नियमित रूप से करते हैं या किसी दूसरी
तरह से सेक्सुअली एक्टिव हैं, तो अपनी इस आदत को
जितना जल्दी
हो सके उतना जल्दी छोड़ दें। यह न केवल आपको अपनी पार्टनर के लिए होने वाले
दिलचस्पी को घटाएगा बल्कि आपको यह शारीरिक रूप से कमजोर भी करेगा। इसलिए अगर आप इस
प्रकार की किसी भी स्थिति से जुड़े हैं तो कोशिश करें कि जल्द से जल्द उनसे दूर हो
जाएं। पुरुषों को सबसे पहले तो यह बात अपनी ध्यान में बिल्कुल रखनी चाहिए कि
उन्हें देर रात तक नहीं जागना है। दरअसल, देर रात
तक जागते रहने से कारण शरीर के कई ऐसे अंग है जो सक्रिय रूप से कार्य नहीं करते
हैं। यह स्लीपिंग हार्मोन में असंतुलन बनाने के साथ-साथ टेस्टोस्टेरोन लेवल को भी
काफी कम कर देते हैं। इसका सीधा प्रभाव पुरुषों के सेक्सुअल लाइफ का पड़ता है।
इसलिए देर रात तक जागने से बचें और समय पर सोएं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)