- Back to Home »
- National News »
- बेरोज़गारी की सुनामी,गब्बर टैक्स की लूट,महंगाई की मार अब तो रुक जाओ मोदी सरकार...केंद्र पर भड़के राहुल गांधी
बेरोज़गारी की सुनामी,गब्बर टैक्स की लूट,महंगाई की मार अब तो रुक जाओ मोदी सरकार...केंद्र पर भड़के राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
09 July 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाना बनते हुए ट्वीट कर कहा
है कि बीजेपी सरकार में गैस सिलेंडर के दाम 157% बढ़े गये हैं। राहुल गांधी लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल
गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा,प्रधानमंत्री
ने कहा- 133
करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी। असल में जनता पीएम से कह रही है- आपकी बनायी
इन
बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ। दो दिन पहले ही
राहुल गांधी ने 2014 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को
लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था कि हेडलाइन मैनेज
की जा रही है,जबकि इकोनॉमी मिसमैनेज हो रही है। जीएसटी के 5 साल पूरे होने पर भी राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार को घेरा था।
राहुल गांधी ने ही जीएसटी लागू होने पर इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था। इसके
पहले 6 जुलाई को डालर के मुकाबले
भारतीय रुपये के गिरने को लेकर राहुल
गांधी ने एक ट्वीट किया था। उस पोस्ट में आंकड़ों से साथ राहुल गांधी ने मोदी
सरकार को घेरा था। पोस्टर में लिखा था, रुपया
उसी देश का गिरता है। जहां सरकार भ्रष्ट होती हो। अगले कॉलम में लिखा था,2014 हेडलाइन महंगाई पर बनती थी, लेकिन आज
महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती। तीसरे कालम में लिखा था हर साल दो करोड़ लोगों को
रोजगार सृजित करना था इसके बाद प्रहार कॉलम में इनके जवाब दिये गये थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)