- Back to Home »
- Politics »
- भाजपा के सीक्रेट सहायक है असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कही बात
Posted by : achhiduniya
03 July 2022
मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर
जमकर बरसे थे। चुनावी दौरे पर आए कमलनाथ ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि असदुद्दीन
ओवैसी कहते हैं कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं,लेकिन वो किसके
के लिए काम करते हैं। वो खुद जीत नही सकते लेकिन दूसरों के लिए नुकसान करते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी छुपकर भाजपा की मदद करते हैं। उन्हें खुलकर आना
चाहिए कांग्रेस को फर्क नही पड़ता। बीते शनिवार को
AIMIM के चीफ असदुद्दीन
ओवैसी ने खंडवा की एक सभा में
कमलनाथ पर आरोप लगाया था कि वो मोदी से मिले हुए हैं। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना
साधते हुए कहा था कि हम पर एक इल्जाम लगता है,कांग्रेस
इल्जाम लगाती है कि मजलिस जहां से चुनाव लड़ती है,वहां से
बीजेपी जीत जाती है। आप मुझसे पूछिए कि मध्य प्रदेश में पार्लियामेंट्री का
इलेक्शन हुआ,यहां कांग्रेस क्यों हारी? मेरी वजह से हारी क्या। कमलनाथ ने अपने बेटे को जीता लिया और कांग्रेस को
हरा दिया।
.jpg)
.jpg)