- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कांग्रेस नेता राज बब्बर को दो साल की जेल जाने क्या है मामला...?
Posted by : achhiduniya
07 July 2022
कांग्रेस नेता राज बब्बर को 1996 के चुनाव में एक मतदान अधिकारी
के साथ मारपीट करने के मामले में बृहस्पतिवार को दोषी करार देते हुए दो साल कैद की
सजा सुनाई। एमपी/एमएलए (सांसद/विधायक) अदालत के विशेष अपर मुख्य न्यायिक
दंडाधिकारी अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने राज बब्बर को दो वर्ष कारावास और 8500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। इस मामले में राज बब्बर के साथ
आरोपी रहे अरविंद सिंह यादव की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। बाद में अदालत ने फैसले के खिलाफ अपील दायर करने का अवसर
प्रदान
करते हुए राज बब्बर को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। उल्लेखनीय है कि मतदान
अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने दो मई 1996
को वजीरगंज थाने में राज बब्बर व अरविन्द सिंह यादव के अलावा अज्ञात लोगों के
विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 192/103 के बूथ संख्या 192 पर जब मतदाताओं का आना बंद हो गया
तब वादी मतदान केंद्र से बाहर निकलकर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ में
समाजवादी पार्टी के तत्कालीन लोकसभा उम्मीदवार राज बब्बर अपने साथियों को लेकर
मतदान केंद्र में आए व फर्जी मतदान का झूठा आरोप

.jpg)
.jpg)