- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- छोटी आंखों का मजाक उड़ाने वालो को मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने दिया ये जवाब..
Posted by : achhiduniya
09 July 2022
नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के
मंत्री व भाजपा
नेता तेमजेन इमना अलांग किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह कहते
हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर वालों की आंखें बहुत छोटी होती हैं,लेकिन छोटी आंखें होने के बावजूद हम सब कुछ साफ-साफ देख लेते हैं।
इसके बाद वह कहते हैं कि आंखों के छोटा होने से इसमें बहुत ज्यादा गंदगी भी नहीं
जाती है। तेमजेन यहीं नहीं रुकते, वह कहते हैं सिर्फ इतना ही
नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा
होता है तो हम मंच पर सो भी
.jpg)
.jpg)