- Back to Home »
- International News »
- कोरोना वायरस एलियंस ने गुब्बारे में भरकर फेंका था…उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का दावा
Posted by : achhiduniya
03 July 2022
किम जोंग उन अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर अक्सर
चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर अब उन्होंने कोरोना को लेकर ऐसा बयान दिया है,जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। किम जोंग ने दावा
किया है कि एलियंस की वजह से कोरोना फैल रहा है। किम जोंग उन ने कहा कि देश में
पहला कोरोना केस भी एलियंस की वजह से मिला है। किम जोंग उन का कहना है कि साउथ
कोरिया से जुड़े बॉर्डर से एलियंस ने गुब्बारे में वायरस भरकर फेंका था। इसके बाद
से देश में कोरोना वायरस फैला है। वहीं, उत्तर कोरिया में
अफवाह फैली हुई है कि अप्रैल में 18 वर्ष के एक सैनिक और 5 साल के बच्चे ने किसी
एलियन जैसी चीज को टच किया यानी छुआ था। इसके बाद दोनों में
कोरोना के लक्षण पाए
गए। उत्तर कोरिया की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने बॉर्डर से सटे इलाकों के लिए कुछ निर्देश दिए
हैं। सरकार ने कहा कि बॉर्डर के आस-पास रहने वाले लोग हवा के जरिए आने वाली चीजें
यानी गुब्बारों और एलियन जैसी चीजों से सतर्क रहें। अगर किसी को भी ऐसी चीज दिखाई
देती है, तो पुलिस को जानकारी दें। करीब ढाई साल तक कोरोना
वायरस से बचे रहने के दावे के बाद उत्तर कोरिया में अप्रैल के आखिर तक करीब 20 लाख
लोग रहस्यमयी बुखार
से पीड़ित हो चुके थे। उत्तर कोरिया ने 12 मई को पहली बार अपने
देश में कोरोना वायरस पाए जाने का ऐलान किया था। इसके बाद किम जोंग ने पूरे देश
में लॉकडाउन लगा दिया था। तब ये आंकड़े भी सामने आए थे कि 2.6 करोड़ आबादी वाले
देश में से ज्यादातर लोगों को कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया है। हालांकि पड़ोसी
देश साउथ कोरिया ने एलियन से फैलने वाली थ्योरी को बकवास बताया है। सियोल के एक
प्रोफेसर का कहना है कि किम जोंग के दावे पर विश्वास करना इसलिए भी मुश्किल है,क्योंकि वस्तुओं के जरिए वायरस फैलने की संभावना काफी कम होती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)