- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- “ED” मतलब एकनाथ-देवेंद्र सरकार..फडणवीस ने बताया फूल फार्म
Posted by : achhiduniya
04 July 2022
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा,उन
लोगों को धन्यवाद जिन्होंने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। एकनाथ शिंदे
बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के सच्चे अनुयायी हैं। शिंदे ने कभी अपनी जान की
परवाह नहीं की, वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने
हमेशा जमीन पर काम किया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कहा, वही पार्टी जिसने मुझे सीएम बनाया अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती, तो मैं घर पर भी बैठ जाता। आज मैं आपको
बताता हूं कि इस सरकार
में कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं होगा, हम
सहयोग करते रहेंगे। लोग ताना मारते हैं कि यह ईडी की सरकार है। हां, यह एकनाथ और देवेंद्र की सरकार है, ईडी सरकार है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा,लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। मैं
आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला
नहीं लूंगा,
जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। मैं उन्हें
माफ कर
दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता। वे विद्रोही
विधायक ईडी की वजह से आए-जो है एकनाथ और देवेंद्र। फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा
में कहा, हमारे गठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन
हमें जानबूझकर बहुमत से दूर किया गया। हमने एक बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना
के साथ अपनी सरकार बनाई है। सच्चे शिवसैनिक को सीएम बनाया गया है। मैं अपनी पार्टी
के आदेश के अनुसार डिप्टी सीएम बना।
.jpg)
.jpg)