- Back to Home »
- Tours / Travels »
- मुंबई लोकल के बेड़े में शामिल होगी 10 नई AC लोकल ट्रेने,जाने कौनसी-कहा तक...?
Posted by : achhiduniya
15 August 2022
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 10 एसी
लोकल सेवाओं को बढ़ाने की घोषणा करते हुए मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार
लाहोटी ने बताया कि मुंबई लोकल सर्विस को सुविधा जनक बनाने के लिए अब तक 56 एसी
लोकल ट्रेनें चल रही हैं। जल्द ही 10 और एसी लोकल ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं। रेलवे
के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे लाइन पर 10 एसी लोकल ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं, जो जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। सेंट्रल रेलवे के
मुताबिक इन ट्रेनों को जल्द ही मुंबई लोकल
के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इन 10 एसी लोकल ट्रेनों में से 4
बदलापुर से सीएमएसटी के बीच, 4 एसी लोकल ट्रेने ठाणे से
सीएमएसटी के बीच और बाकी की 2 कल्याण से सीएमएसटी के बीच
चलेंगी। इसके पहले एसी लोकल की 56 सेवाएं मध्य रेलवे लाइन पर चल
रही हैं। ऐसे में 10 नई एसी लोकल के शामिल होने के बाद यह संख्या 66 पर पहुंच जाएगी। मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों

.jpg)
.jpg)