- Back to Home »
- Politics »
- मुफ्त बिजली,10 लाख नौकरिया,लोक लुभावने वादो के साथ केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनावी मैदान में...
Posted by : achhiduniya
10 August 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार
मिलने तक युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे।
हम 10 लाख सरकार नौकरियों का इंतजाम करेंगे। हम रेड बंद करेंगे और
व्यापारियों को खुलेआम व्यापार करने की छूट देंगे। हमारी सरकार बनने के बाद 18 साल से ऊपर की हर महिला को हजार रुपए महीना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पहली गारंटी दी कि गुजरात में हमारी सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बिजली मुफ्त करेंगे। आपके बकाया भी माफ कर देंगे
और 24 घंटे बिजली देंगे। हमने दूसरी
गारंटी दी कि हमारी सरकार बनने
पर हम सभी के लिए 5 साल में रोजगार का इंतजाम करेंगे। आप संयोजक
केजरीवाल ने कहा हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली
में किया और पंजाब में कर रहे हैं,लेकिन भाजपा और कांग्रेस वाले ये नहीं
करते। वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं। पहली
बार लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है। सीएम केजरीवाल यही नहीं ठहरे उन्होंने आगे
भी दोनों ही पार्टियों में कुछ ना करने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल द्वारा दिल्ली
और पंजाब
.jpg)
.jpg)
.jpg)