- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं...एक्टर मुकेश खन्ना ने क्यू कहा ऐसा..?
Posted by : achhiduniya
10 August 2022
महाभारत के भीष्म पितामह व शक्तिमान धारावाहिकों से अपनी
एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मुकेश
खन्ना ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो महिलाओं को हैरान और नाराज करने के
लिए काफी हैं। उन्हेंने कहा था कि, ये मी
टू की प्रॉब्लेम तब शुरू हुई, जब महिलाओं ने घर से बाहर
निकलकर काम करना शुरू किया। वीडियो में मुकेश को यह कहते सुना गया, औरत का काम है घर संभालना, प्रॉब्लेम
कहां से शुरू हुई है मी टू की, जब औरतों ने भी बाहर काम करना
शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती हैं। इस बयान
को लेकर मुकेश सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थें। हाल ही में मुकेश खन्ना के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक
वीडियो में उन्होंने कहा,कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे, मैं
तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं,वो लड़की,सभ्य लड़की नहीं है,वो धंधा कर रही है। क्योंकि इस
तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी। अगर वो करती है तो वो
सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा है। आप उसमे भागीदार मत बनिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने एक्टर को
उनके बयान के लिए जमकर सुनाया। वहीं उनके इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर यूजर कमेंट
करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक्टर के फेमस टीवी शो शक्तिमान के डायलॉग का
इस्तेमाल करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, रूढ़िवादी
कायम रहे। एक अन्य ने लिखा,जब शक्ति और मान दोनो आपको छोड़
दें। एक ने कमेंट किया,सॉरी शक्तिमान। वहीं कुछ महिला
इंस्टाग्राम यूजर इस वीडियो से काफी हैरान नजर आईं एक ने कमेंट किया,पता नहीं था कि महिलाओं की इच्छा और सहमति उन्हें सेक्स वर्कर बनाती है।
.jpg)
.jpg)