- Back to Home »
- Job / Education »
- 17.5 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाएं भी बन सकती है अग्निवीर,जाने भर्ती की प्रक्रिया....
Posted by : achhiduniya
15 August 2022
केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना जिससे देश के नौजवानो को देश सेवा के साथ नौकरी करने का सुनहरा
अवसर प्रदान किया जिसका काफी विरोध भी सरकार को झेलना पड़ा था। अब इसके तहत महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 सितंबर 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। मिलिट्री पुलिस में जोनल
ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त
से शुरू हो चुका है, जिसकी आखिरी तारीख 7 सितंबर है यानी आप 7 सितंबर
तक महिलाएं अपना
ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। महिला अग्निवीर भर्ती के लिए इस तरह करें
रजिस्ट्रेशन:- #- सबसे पहले आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in
पर जाएं। # पेज
खुलने के बाद अब इसमें मांगी गई जानकारियां भरें।# तमाम
दस्तावेजों को सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लीजिए।# अभ्यर्थियों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 12 से 31 अक्टूबर के बीच एडमिट
कार्ड
भेजे जाएंगे।# इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में कम से कम 45
प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक होना जरूरी है।# 17.5 वर्ष
से 23 वर्ष आयु वर्ग के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर
हो।# फिजिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)