- Back to Home »
- Sports »
- बर्ल का कमाल 6 बॉल पर 6,6,6,6,4,6 = 34 रन
Posted by : achhiduniya
02 August 2022
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रयान बर्ल ने बांग्लादेश
के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में स्पिनर नसूम अहमद की
जमकर पारी खेली, नतीजतन नसूम टी20 इटरनेशनल मैच में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड
भी दर्ज कर लिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रयान बर्ल ने एक ओवर में 34 रन ठोककर खूब
वाहवाही बटोरी। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रयान बर्ल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के 15वें ओवर में 34 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से यह ओवर
नसूम अहमद डाल रहे थे। नसूम के इस
ओवर के शुरुआती चार गेंदों पर बर्ल ने चार छक्के
जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने आखिरी के दो गेंदों पर क्रमश: चौका और छक्का जड़ा। नसूम
अहमद
का यह दूसरा ओवर था। उन्होंने दो ओवर में कुल 40
रन लुटाए। हालांकि इस दौरान उन्हें एक विकेट जरूर मिला। उन्होंने ओपर रेगिस
चकाब्वा को अफीफ हुसैन के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए। रयान बर्ल ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन
बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन
और हसन महमूद ने दो दो विकेट चटकाए। रयान बर्ल
को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि सिकंदर रजा मैन ऑफ द
सीरीज बने। जिम्बाब्वे ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेशको 10
रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ
टी20 सीरीज अपने नाम की।
.jpg)

.jpg)