- Back to Home »
- Discussion , Property / Investment »
- दूध दही पर जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री ने बताई वजह....
Posted by : achhiduniya
02 August 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में कहा कि कोई इस बात से इंकार नहीं कर रहा कि
कीमतें बढ़ी हैं। हम भाग नहीं रहे। हमारी महंगाई दर का एक बैंड रहता है, महंगाई दर 7% पर है। सरकार और RBI कोशिश कर रहे हैं कि इसे 7% से नीचे रखा जाए। विपक्ष को लेकर
अपनी बात रखते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष कहता है कि जवाब नहीं दे रही
सरकार। हम भाग रहे हैं...हम यहां चर्चा
करने और उनका जवाब देने के लिए हैं। सीतारमण ने राज्यसभा में विपक्ष को जवाब देते
हुए कहा कि अभी भी
फुटकर विक्रेताओं को दूध दही आदि पर जीएसटी नहीं देना पड़ रहा,लेकिन जिन कम्पनियों ने अपना ब्रांड बना रखा है उन पर जीएसटी
लगाया गया है। जीएसटी से पहले भी दाल, रवा
बेसन आदि पर वैट लगता था। यहां तक कि केरल में आटे पर भी एक से पांच प्रतिशत तक
वैट लगता था। झारखंड में भी मैदा, सूजी और बेसन पर पांच प्रतिशत
टैक्स लगता था। महाराष्ट्र में भी पनीर दूध लस्सी पर 6 प्रतिशत और बंगाल में भी
पनीर पर 6 प्रतिशत वैट लगता था। इस
बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सदन से
वॉकआउट कर दिया। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई और बढ़ती कीमतों को लेकर
राज्यसभा में जवाब दिया। वित्त मंत्री ने अपना जवाब
देना जारी रखा और कहा कि अस्पताल के बेड की जहां तक बात है,आईसीयू और इमरजेंसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन अगर
आप अस्पताल में 5 हज़ार या अधिक का कमरा ले रहे हैं तो उस पर जीएसटी लगाया गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)