- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा
Posted by : achhiduniya
23 August 2022
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर
कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर टिप्पणी की है।
उन्होंने राकेश टिकैत को दो कोड़ी का इंसान बताया। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा
का भी इस्तेमाल किया। अजय मिश्रा टेनी ने अपने
समर्थकों के बीच कहा, जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। चाहे जितने राकेश टिकैत विकैत
जितने आएं। मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं दो कौड़ी का आदमी है। दो
बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत
जब्त हो गई। साथ ही अजय मिश्रा
टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं
होता है। इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं। वहीं इस मामले में राकेश
टिकैत का बयान आया है। जिसमें उन्होंने
कहा कि उनका
बेटा एक साल से जेल में है इसलिए गुस्से में है। लखीमपुर में गुंडाराज है और लोग उससे डरते हैं। हम
लखीमपुर मुक्ति अभियान चलाएंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)