- Back to Home »
- Discussion , Religion / Social »
- प्रतिष्ठित मॉल में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर बवाल
Posted by : achhiduniya
27 August 2022
बजरंग दल को मॉल में सामूहिक रूप से नमाज अदा
करने की जानकारी लगी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मॉल पहुंच गए। मॉल
में उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के सामने अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यदि मॉल
के अंदर सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाएगी तो वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
इस बीच मॉल के प्रबंधन से बीच तीखी नोकझोंक हुई। कुछ कार्यकर्ता मॉल में बैठ गए और भजन करने लगे।
बजरंग दल के विभाग संयोजन बजरंग दल दिनेश यादव ने बताया कि हमें मॉल में चुपके से
नमाज पढ़ने की सूचना मिली थी। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद मौके पर पहुंचे और
उन्होंने जब मैनेजर से पूछा तो उन्होंने नकार
दिया। हमने सामूहिक नमाज अदा करने का
वीडियो भी बनाया है। हमने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा दोबारा होता है, तो मॉल में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश
की राजधानी भोपाल के एक प्रतिष्ठित मॉल में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर
हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने मॉल में जाकर भजन किया और नमाज अदा करने पर अपनी
आपत्ति भी जताई। इस घटनाक्रम की प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।
.jpg)
.jpg)