- Back to Home »
- Suggestion / Opinion , Tours / Travels »
- ट्रनेल तरह की सड़कें बनाने की गुजारिश की आनंद महिंद्रा ने नितिन गडकरी से....
Posted by : achhiduniya
28 August 2022
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया
है। इस वीडियो जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क है। छोटी क्लिप में दोनों
तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। दूर से देखने पर सड़क
एक सुरंग की तरह लग रही थी। महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय सड़क
परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से देश में भी इसी तरह की पेड़ों वाली टनल
बनाने का अनुरोध किया है। महिंद्रा ने सड़क को एक नाम भी दिया, जिसे उन्होंने ट्रनेल कहा है।
ट्रनेल शब्द पेड़ के अंग्रेजी नाम ट्री और सुरंग के
अंग्रेजी नाम टनल शब्द का से
मिलकर बना है। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि उन्हें सुरंगें पसंद हैं, लेकिन वह इस तरह के ट्रनेल से गुजरना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन
सच कहूं, तो मैं इस तरह के ‘ट्रनेल’ से गुजरना पसंद करूंगा। उन्होंने
नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा कि क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण
सड़कों वे इस तरह के पेड़ लगाएं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
गया है।
Tree
Tunnel. 🌲⛩️🌲pic.twitter.com/7L90fPsQNy
.jpg)
.jpg)
.jpg)