- Back to Home »
- Politics »
- तिरंगे की आड़ में अपनी नाकामियो को छुपा रही मोदी सरकार...अखिलेश यादव
Posted by : achhiduniya
13 August 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व समाजवादी
पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और उसके मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के स्वार्थ और जनता के दबाव में राष्ट्रध्वज
हर घर तिरंगा अभियान को आगे रखकर बीजेपी-आरएसएस अपने अतीत के काले पन्नों को
छुपाने का प्रयास करने में जुटे हैं। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर आजादी का अमृत
महोत्सव को भी आपदा में अवसर की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा,तिरंगे को वे क्या सम्मान देंगे जो भारत के स्वतंत्रता
संघर्ष में अंग्रेजों के हम सफर थे और जिनके नागपुर मुख्यालय पर 52 वर्षों तक
राष्ट्रध्वज की जगह भगवाध्वज ही लहराता रहा। सपा
मुख्यालय से शनिवार को जारी एक
बयान में यादव ने सवाल उठाया है,बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस
का आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी राष्ट्रध्वज और संविधान को स्वीकार नहीं
करना क्या कहता है? उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मानसिकता का
असर है कि बीजेपी आजादी का अमृत महोत्सव की पवित्रता को भी नष्ट करने पर तुली है। पूर्व
मुख्यमंत्री ने बीजेपी के देशप्रेम को सच्चाई से परे बताते हुए दावा किया कि
बीजेपी नेता हर घर तिरंगा अभियान के दौरान भी कहीं तिरंगे का रंग बदल रहे हैं तो
कहीं उसे उल्टा पकड़े फोटो खिंचवाते हैं। अखिलेश यादव ने एक दिन पहले भी ट्वीट भी
किया था
जिसमें कौशांबी के बीजेपी सांसद
विनोद सोनकर समेत कई नेता उल्टा तिरंगा झंडा पकड़े नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने
दावा किया, लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि बीजेपी
कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है, यह ध्वज जहां करोड़ों भारतीयों के लिए आन-बान शान का प्रतीक है वहीं भाजपाइयों
के लिए यह बेचने का सामान है। भाजपाई हर बात पर दुकान लगाना बंद करें। राष्ट्रध्वज
के गौरव के साथ खिलवाड़ शर्मनाक और निंदनीय है।
.jpg)
.jpg)
