- Back to Home »
- Politics , State News »
- शिवसेना–औवैसी पर गरजते हुए नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे राज ठाकरे....
Posted by : achhiduniya
23 August 2022
बीते दिनो बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मई के आखिरी सप्ताह में एक टीवी
चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर
देशभर में प्रदर्शन हुए थे। बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया
था। देश के कई स्थानों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यही नहीं
नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले उदयपुर के कन्हैया लाल और पुणे के उमेश कोल्हे की
हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज
ठाकरे भी कूद पड़े हैं। उन्होंने
इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा
ने जो बात कही है। वही बात जाकिर नाईक ने पहले कही थी,लेकिन किसी ने भी जाकिर नाईक से माफी मागंने की बात नहीं कही।
यही नहीं राज ठाकरे ने एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए
कहा कि उन्होंने कई बार हिंदू देवी और देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राज
ठाकरे अपने चचेरे भाई शिवसेना
प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी के गठबंधन पर भी बोले
कि मैं जब शिवसेना में था तो बाला साहेब ने फैसला किया था कि जिस पार्टी के पास
ज्यादा विधायक होंगे उसी का सीएम होगा। आप उन चीजों को कैसे बदल सकते हैं, जो पहले से तय हो चुकी हैं? उन्होंने
यह भी कहा कि जब चुनाव प्रचार किया जा रहा था उस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित
शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे तो उस समय शिवसेना ने आपत्ति
क्यों नहीं जताई थी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)