- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- केवल कुंवारी महिलाएँ ही नही मैरिड वूमन और मदर्स भी होगी मिस यूनिवर्स प्रतिभागी....
Posted by : achhiduniya
22 August 2022
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नया
फॉर्मेट 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता
के लिए लागू किया जाएगा। अब मैरिड वूमन और मदर्स भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने
की पात्र होंगी। जबकि वर्तमान नियमों के मुताबिक मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने
वाली महिलाओं को अविवाहित होना चाहिए। मिस यूनिवर्स खिताब को जीतने वाली महिला तब
तक शादी नहीं कर सकती, जब तक कि एक नए विजेता को ताज
नहीं पहना दिया जाता है। केवल इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेताओं
से यह अपेक्षा
की जाती है कि इस दौरान वे गर्भवती न हों। विवाहित महिलाओं और
माताओं को भी इसमें हिस्सा लेने की मंजूरी से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का विस्तार
होने जा रहा है। मिस यूनिवर्स के नियम बदलने से पहले केवल 18 से 28 वर्ष की आयु की ऐसी महिलाओं
को हिस्सा लेने की अनुमति थी, जिनकी शादी नहीं हुई थी और
जिनके कोई बच्चे नहीं थे। हालांकि नियमों में बदलाव के बावजूद आयु सीमा वही रहेगी।
मिस यूनिवर्स 2020 का ताज हासिल करने वाली मैक्सिकन मॉडल एंड्रिया
मेजा ने इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि
.jpg)
.jpg)
.jpg)