- Back to Home »
- Politics »
- फैविकोल का जोड़ टूटेगा नहीं, वैसे ही केजरीवाल की गारंटी भी कभी टूटेगी नहीं..गुजरात के व्यापारियों अरविंद केजरीवाल वादा...
फैविकोल का जोड़ टूटेगा नहीं, वैसे ही केजरीवाल की गारंटी भी कभी टूटेगी नहीं..गुजरात के व्यापारियों अरविंद केजरीवाल वादा...
Posted by : achhiduniya
06 August 2022
आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो गुजरात के
विकास में व्यापारियों को पार्टनर बनाएंगे। व्यापारियों में डर का माहौल खत्म कर
उनको इज्जत देंगे। रेड राज बंद करेंगे, एमनेस्टी
स्कीम लाकर वैट के पुराने मुकदमें खत्म करेंगे और वैट के लंबित रिफंड छह महीने में
दे दिए जाएंगे। गुजरात के जामनगर में बैठक के दौरान व्यापारियों को पांच गारंटी
देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे फैविकोल का जोड़ टूटेगा नहीं, वैसे ही केजरीवाल की गारंटी भी कभी टूटेगी नहीं। उन्होनें कहा कि अगर हम
अपनी गारंटी पूरी न करें,तो अगली बार हमें वोट मत देना। आप
के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में सबका इलाज और सबकी
शिक्षा
मुफ्त कर दी है। तो क्या गलत कर दिया, वो कहते हैं कि
केजरीवाल फ्री की रेवड़ी, बांट रहा है। अरविंद केजरीवाल ने
कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में लिखा है कि पूरे देश में अकेला दिल्ली राज्य है,जिसका बजट मुनाफे में है। गुजरात सरकार के उपर करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए का
कर्जा है,जबकि दिल्ली सरकार के उपर कोई कर्जा नहीं है। इन्होने दोस्तों के 11 लाख करोड़ रुपए माफ कर
दिए। यह ठीक है या बच्चों को फ्री शिक्षा देना ठीक है। आजाद भारत की तरक्की पर
उन्होने कहा,पूरा देश 75वां स्वतंत्रता
दिवस मना रहा है,
यह वक्त सोचने का भी है कि इन 75 सालों में बहुत सारे देश हमसे आगे
निकल गए,हम पीछे क्यों रह गए। उन्होने कहा कि राजकोट में
मेरी मीटिंग के बाद इन्होंने व्यापारियों को बहुत परेशान किया और जामनगर में आने
से पहले ही इन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी, यह
गुजरात की
संस्कृति नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा पहले दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को
बुरा हाल था। दवाइयां नहीं मिलती थी,मशीनें खराब थीं। मैंने
ठीक करके सारे सरकारी अस्पतालों को सेंट्रली वातानुकूलित बना
दिया। मोहल्ला
क्लीनिक बना दिया। सारी दवाइयां फ्री मिलती है। दिल्ली में दो करोड़ लोग रहते हैं। हमने
पॉलिसी बना दी कि हर आदमी और औरत का इलाज मुफ्त होगा। चाहे कितना भी इलाज में
खर्चा आए। हम यह भी नहीं पूछते हैं कि तुम अमीर हो या गरीब हो। मैंने दिल्ली के दो
करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया, तो क्या गलत कर दिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)