- Back to Home »
- National News »
- देश के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होंगे पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़...
Posted by : achhiduniya
06 August 2022
पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति चुनाव
में वेंकैया नायडू से बड़ी जीत दर्ज की। धनखड़ को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले, जबकि वेंकैया नायडू को 68 फीसदी के करीब वोट मिले थे।
जगदीप धनखड़ को 528 वोट और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। जबकि 15 वोट अवैध पाए
गए। वहीं विपक्षी दलों में एकजुटता नहीं होने का खामियाजा मार्गरेट अल्वा को भुगतना
पड़ा और उन्हें पराजय मिली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 10 बजे
शुरू हुआ और शाम को 5 बजे तक चला। उपराष्ट्रपति के
चुनाव में 725 सांसदो ने मतदान
किया किया। शनिवार को वोटिंग में करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला, जबकि 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया। उपराष्ट्रपति चुनाव में रिटर्निंग
अफसर ने आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित करते हुए कहा कि कुल 780 निर्वाचक थे और 725
ने अपना वोट डाला, जो कुल मतों का 92.45 फीसदी था। जबकि 55
ने वोट नहीं डाला। इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा
और
शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं। 36 सांसदों वाली तृणमूल
कांग्रेस ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया था,लेकिन
शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और डिब्येन्दु अधिकारी ने मतदान किया,यानी टीएमसी 34 सांसदो ने मतदान नहीं किया। बीजेपी के दो सांसदों ने वोट
नहीं डाला। सनी देओल और संजय धोत्रे ने वोट नहीं डाला। राष्ट्रपति चुनाव में भी ये वोट नहीं डाल सके थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)