- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- क्या आपके पार्टनर की एक्स अब भी इर्द-गिर्द घूमती रहती है...?
Posted by : achhiduniya
10 August 2022
आपको लगता है कि आपका पार्टनर अब भी अपनी एक्स के
साथ है तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता लगा सकते हैं और उन स्थितियों
में आपको क्या करना चाहिए.? आपका पार्टनर अब आपके साथ है
और अपनी एक्स के साथ नहीं रहता लेकिन फिर भी आपको उसकी एक्स के सबूत हर जगह मिलते
रहते हैं। ऐसे में आप खुद को पराया महसूस करने लगते हैं और आपको लगता है कि
उन्होंने कभी अपने एक्स को छोड़ा ही नहीं,अगर अभी
भी आपके पार्टनर की एक्स की तस्वीरें,उसके
कपड़े और उसके द्वारा दिए गए गिफ्ट्स उनके पास हैं और वो इन्हें अभी भी फेंकना
नहीं चाहते। आज कल के वक्त में कई लोग लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं और
अगर उनका
ब्रेकअप हो जाता है तो भी वो रूममेट के रूप में एक दूसरे के साथ कई हफ्तो, महीनों तक साथ रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काम और पढ़ाई के
सिलसिले में लोग अपने घरों को छोड़ कर बड़े शहरों में जाते हैं। यहां शेयरिंग रूम
में रहकर वो अपना खर्चा बचाने की कोशिश करते हैं।
इस वजह से कई बार ब्रेकअप होने के बाद भी एक साथ ही रहते हैं। ऐसे में अगर
एक शख्स किसी नए पार्टरन को ढूंढता भी है तो उनके सामने यह सवाल खड़ा हो जाता है
कि वो अब भी
अपनी एक्स के साथ रहता है। कई बार आपको लगता है कि परेशानी की वजह
आपके पार्टनर और उसके एक्स द्वारा एक साथ बिताया गया वक्त है,लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल यह जानना है कि क्या वो भावनात्मक
रूप से अलग होने के लिए तैयार था। अगर उनको इस बात का अंदाजा नहीं होता तो ऐसे में
वह काफी मुश्किल हालातों में उलझ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दोनों में
से एक को अभी भी प्यार होता है और दूसरा खुद को ब्रेकअप करने के लिए तैयार कर रहा
होता है। ऐसे मामलों में दोनों का भरोसा टूट जाता है और वो एक दूसरे को जज करने
लगते हैं और सोचते हैं कि उसे कैसे पता नहीं चला कि यह
होने वाला है? अगर वो अभी भी अच्छे दोस्त हैं और लगातार एक दूसरे से मिलते
रहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर दोनों आपस में तय
कर के एक दूसरे से अलग हुए थे और उन्हें अलग हुए काफी वक्त भी हो गया तो ऐसे में
परेशानी की कोई बात नहीं है,लेकिन अगर वो बिना वजह हर
हफ्ते कई बार मिलते हैं तो यह चिंताजनक बात है।
सकारात्मक या नकारात्मक रूप में अगर आपका पार्टरन अक्सर ही अपने एक्स के
बारे में बात करता रहा है या फिर किसी न किसी चीज पर उसका जिक्र करता रहता है तो
वह कभी भी अपनी एक्स को नहीं छोड़ पाया। एक्स
के बारे में हमेशा बात करना काफी
बुरा अंदेशा है, जिससे पता चलता है कि वह
कभी उसे नहीं छोड़ पाया।
इसके अलावा ऐसी स्थिति में कई बार आपका पार्टनर सोशल मीडिया पर भी अपने एक्स को
फॉलो करते हैं। ऐसी स्थिति में क्या करें? आपको
आपका पार्टनर उसके ब्रेकअप के तुरंत बाद मिल गया है तो ऐसा हो सकता है कि आपका
रिश्ता अधिक वक्त तक न चले। उन्हें समझाएं कि वो अभी दुखी हैं और इस स्थिति से
बाहर निकल रहे हैं और इसलिए आप उन्हें सब कुछ सामान्य हो जाने का वक्त दे रहे हैं।
थोड़े समय के लिए शांत रहें और उसे नए रिश्ते में आने के लिए फोर्स न करें ताकि वह
अपने ब्रेकअप से बाहर
निकल सके। ऐसे में सबसे पहले आप यह जानें कि दोनों के
ब्रेकअप को कितना वक्त हो गया है? दोनों में से कौन और कितने
वक्त बाद घर छोड़ कर जाएगा। जब आप उनसे उनकी एक्स की चीजें हटाने या फेंकने
के लिए कहेंगी। इस बात पर वो किस तरह से रिएक्ट करते हैं इससे सारी चीजें साफ हो
जाएंगी। इस तरह की स्थिति में आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि हो
सकता है कि आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से अभी भी अपनी एक्स पर अटका हुआ है। ऐसी
स्थिति में पहले यह देखें कि वो आपके कितने नजदीक हैं और अपने बाकी दोस्तों के साथ
वो किस तरह से पेश आते हैं। इसके बाद तय करें कि आपको साथ रहना है या अलग होना है।
अगर लगे कि वो अपने पास्ट में ही फंसे हुए हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई समाधान न
निकले तो आपको रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)