- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- इन बिजली के उपकरणो को बंद करके बचाए भारी भरकम बिल का पैसा...
Posted by : achhiduniya
05 August 2022
यदि आप अपने भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान
हैं और चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम हो जाए,तो आज हम आपको कुछ ऐसे ब्ज्ली उपकरणो के बारे में बताने जा रहे हैं,जो बहुत अधिक बिजली की खपत करते
हैं। इन डिवाइसों को बंद करने के बाद आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर
सकते हैं। इतना ही नहीं इनके बंद होने से आप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं। आमतौर पर किचन में चिमनी का
इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि यह भी सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले डिवाइस की
लिस्ट में शामिल है। गर्मियों के मौसम में चिमनी का उपयोग बहुत ज्यागा होता है और
यह बिजली की
खपत भी खूब करती है। फिलहाल
बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं,जिनका इस्तेमाल चिमनी
की जगह किया जा सकता है। साथ ही बिजली की बचत भी की जा सकती है। AC घर के सबसे ज्यादा बिजली की खपत
करने वाली डिवाइस में से एक है। हालांकि
इसे आप घर से हटा नहीं सकते हैं। ऐसे में बिजली बचाने के लिए आप आप Non-Inverter
AC की जगह Inverter AC का इस्तेमाल कर सकते
हैं। Inverter AC बिजली
बचाने के लिए बेस्ट होता है। इससे आप लगभग 15 प्रतिशत बिजली बचा सकते हैं। घर में
लगा गीजर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है। इसलिए जरूरी है कि बिजली बचाने के लिए
आप गीजर की जगह कोई दूसरा ऑप्शन तलाश करें। ऐसे में गैस से चलने वाला गीजर एक
अच्छा ऑप्शन हो सकता है। गैस गीजर बिजली से चलने वाले गीजर की तरह ही काम करता है।
साथ ही यह बिजली भी बचाता है। कपड़े प्रेस करते समय टीवी और फ्रीज कों बंद करके कपड़े प्रेस करे
व अधिक गरम होने वाली प्रेस कि बजाय आटोमैटिक प्रेस का उपयोग करे जिससे कपड़े को जितनी
गरम कि आवशकता प्रे उतनी गरम होकर अपने आप बंद हो जाती है। जब भी जरूरत ना हो कमरे-हॉल कि लाइटों को बंद करके भी बिजली कि बजट कि जा
सकती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)