- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र शिंदे सरकार CBI को देगी खुली छुट,जाने पूरा मामला...
Posted by : achhiduniya
21 August 2022
सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) को लेकर महाराष्ट्र सरकार जल्दी बड़ी फैसला ले सकती है। खबर है
कि राज्य में जांच एजेंसी पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है। हालांकि इसे
लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि महाराष्ट्र उन
राज्यों में शामिल है, जिसने अपने क्षेत्र में सीबीआई
के कामों को लेकर जनरल कंसेंट वापस ले लिया है। जिसके चलते जांच एजेंसी को
छोटी
कार्रवाई के लिए भी राज्य सरकार के पास आवेदन देना होता है। इंडिया टुडे की
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि राज्य सरकार प्रतिबंध को हटाने के
फैसले पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार जल्दी इसे हटा सकती है। इससे पहले महाविकास
अघाड़ी सरकार में सीबीआई पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे, जिसके
चलते केंद्रीय एजेंसी को जांच की शुरुआत करने से पहले सरकार की सहमति की जरूरत
होती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट
बैठक में सरकार की तरफ से यह प्रतिबंध हटाया जा सकता है। दरअसल, जब जनरल कंसेंट वापस ले लिया जाता है, तो सीबीआई को संबंधित राज्य सरकार से जांच के लिए सहमति हासिल
करना जरूरी हो जाता है। अगर विशिष्ट सहमति नहीं मिलती है तो जांच एजेंसी के
अधिकारियों के पास राज्य में पुलिस की शक्तियां नहीं होंगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)