- Back to Home »
- Politics , State News »
- अनपढ़ों की पार्टी भाजपा देश को निरक्षर रखना चाहती है...DL-DCM मनीष सिसोदिया
Posted by : achhiduniya
27 August 2022
एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली
के सरकारी स्कूल कई निजी स्कूलों से परे हैं। यह (भाजपा) अनपढ़ों की पार्टी है जो
देश को निरक्षर रखना चाहती है। अपने ही राज्यों में, उन्होंने
कई सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। उन्हें जांच करनी चाहिए कि इतने सारे सरकारी
स्कूल क्यों हैं, उनके शासन में, बंद हो
गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार को खत्म करने
पर तुली हुई है और क्योंकि उनके आवास पर सीबीआई की छापेमारी बेकार है, केंद्र में भाजपा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में खामियां निकालने
की कोशिश कर रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे बताओ,
सीबीआई छापे के 10 दिनों के
बाद भी क्या मिला है? अगर कथित शराब घोटाले में कुछ
भी नहीं निकलता है, तो वे (भाजपा) कह रहे हैं कि स्कूलों के निर्माण
में उल्लंघन हुआ है। साथ ही कहा, ये सब बातें झूठी हैं, दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने
आगे कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों को बंद करने का लक्ष्य
लेकर चल रही है जैसा कि उन्होंने अन्य राज्यों में किया है। केजरीवाल के साइन नहीं
है कहकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से फाइल वापस लौटाने पर भी

.jpg)
.jpg)