- Back to Home »
- National News »
- पीएम माल समेटने में व्यस्त,जनता महंगाई से त्रस्त... राहुल गांधी का पीएम पर हमला
Posted by : achhiduniya
04 September 2022
रामलीला मैदान में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ मंहगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित की है। इस रैली में बेरोजगारी और वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि पर भी सरकार
को घेरा जा रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम
पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा,राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़
रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई
के खिलाफ
आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा। इसी
के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया
गया है। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और
नेता विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी
वीडियो को कांग्रेस ने शेयर करते हुए लिखा कि महंगाई के खिलाफ उठी करोड़ों आवाजें
अब आंधी' बन चुकी हैं। एक ऐसी आंधी जो इस अन्यायी और निर्दयी सरकार की
.jpg)
.jpg)
.jpg)