- Back to Home »
- Politics »
- बालासाहेब ठाकरे के करीबी सहयोगी रहे चंपासिंह थापा शिंदे गुट में शामिल हो गए...
Posted by : achhiduniya
26 September 2022
शिवसेना से बागी होने के बाद पार्टी में बने
दोनों गुटों में अक्सर तकरार होती रहती है। हाल ही में शिवाजी पार्क में दशहरा
रैली को लेकर दोनों गुट कोर्ट में आमने-सामने हो गए। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने
उद्धव ठाकरे गुट को मुंबई के शिवाजी पार्क में दहशहरा रैली करने की इजाजत दे दी।
कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार 2 से 6 अक्टूबर तक
शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए उद्धव ठाकरे गुट को अनुमति दे। कोर्ट के इस
फैसले को शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा
है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की
याचिका को खारिज कर दिया। 40 विधायकों के साथ बगावत कर
उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री पद छीनने वाले एकनाथ शिंदे ने पार्टी विस्तार के तहत
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका दिया है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब
ठाकरे के करीबी सहयोगी रहे चंपासिंह थापा सोमवार को शिंदे गुट में शामिल हो गए।
थापा ने ठाणे में एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपने समर्थन की घोषणा की। चंपा सिंह
थापा बाला साहेब ठाकरे के निजी सेवक रहे हैं।
.jpg)
.jpg)