- Back to Home »
- Judiciaries »
- असली शिवसैनिक कौन? किसका होगा धनुष बाण...? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग दिया फैसले का अधिकार
Posted by : achhiduniya
27 September 2022
महाराष्ट्र में जब से उद्धव ठाकरे के हाथ से
एकनाथ शिंदे ने बगावती तेवर दिखाते हुए सत्ता छीनी है और बीजेपी के साथ गठबंधन कर
सरकार बनाई,
तभी से राजनीतिक जंग जारी है। एक तरफ असली
शिवसैनिक को लेकर जहां शिंदे गुट दावा कर रहा था तो वहीं उद्धव गुट ने इस मामले को
लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सत्ता से हाथ धोने के बाद उद्धव गुट को आज
सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। जबकि शिंदे गुट को राहत की खबर है। सुप्रीम
कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब
सुप्रीम
कोर्ट ने चुनाव आयोग के पाले में गेंद फेंकी है और आगे चुनाव आयोग को तय करना है
कि असली शिवसैनिक कौन है? सुप्रीम कोर्ट ने भारत के
चुनाव आयोग को यह तय करने की अनुमति दी कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच किस
गुट को असली शिवसेना पार्टी के रूप में
मान्यता दी जाए और धनुष और तीर का चिन्ह आवंटित किया जाए। मामला चुनाव आयोग से
जुड़ा होने के कारण सुप्रीम कोर्ट
ने उद्धव गुट की मांग पर रोक लगा दी है। शिंदे
गुट के लिए जहां राहत की खबर है वहीं उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में माना
जा रहा है कि आने वाले समय में हो सकता है कि शिंदे गुट ही असली शिवसैनिक बनकर निकलें।
इस पूरे मामले पर कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग सिंबल मामले में सुनवाई करने के लिए
स्वतंत्र है,
कोर्ट ने आगे कहा कि चुनाव आयोग की सुनवाई पर
किसी भी तरह की रोक नहीं लगेगी। इसी के साथ उद्धव ठाकरे ग्रुप की अर्जी खारिज हो
गई है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)