- Back to Home »
- Property / Investment »
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड से बरामद नकदी का क्या होता है?
Posted by : achhiduniya
11 September 2022
देश के कई जगहो पर आए दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ती है,जिसमें करोड़ो रुपए बरामत किए जाते है,कई बार यह सवाल उठता है की आखिरी ईडी की ओर से बरामद कैश का क्या किया जाता है। इसका भी एक
प्रोटोकॉल होता है। जब भी कहीं से नकदी बरामद होती है कि तो सबसे पहले उसकी गिनती
होती है। आमतौर पर यह गिनती बैंक के कर्मचारी करते हैं। गिनती के दौरान कौन-कौन सी
नोट और उनकी संख्या भी दर्ज की जाती है। इसके बाद इसे बक्से में भरकर उस पर सील
लगाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जमा कर दिया जाता है। अब इन जमा पैसों का
क्या होता है यभी एक अलग प्रक्रिया होती है। नकदी की जब्ती के बाद जांच
एजेंसी उस
शख्स पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी देने का पूरा अवसर देती है। अगर जब्द
नकदी को लेकर दिए गए सवाल से जांच एजेंसी संतुष्ट होती है तो ठीक है वरना जब्त कैश
को गलत तरीके से अर्जित धन के रूप में माना जाएगा। यह सब कोर्ट की निगरानी में
होता है। कोर्ट भी जवाब से संतुष्ट होता है और कैश को सही पाता है तो उसे वापस
देने का फैसला करता है। इसके बाद बरामद नकदी उस
व्यक्ति को लौटा दी जाती है जिसके ठिकानों से उसे बरामद किया गया होता है। अगर सामने वाला शख्स आय के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दे पाता है तो फिर यह पैसे केंद्र सरकार के खजाने में चला जाता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)