- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए... महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद
Posted by : achhiduniya
18 September 2022
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद नौरंगाबाद स्थित
बीदास कंपाउंड में आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह में आए थे। पत्रकारवार्ता के
दौरान महामंडेलश्वर ने मदरसों व एएमयू को लेकर खूब जहर उगला। उन्होंने कहा, मदरसों को तो बारूद से उड़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश
में मदरसे नहीं होने चाहिए। मदरसे के सारे विद्यार्थी को ऐसे शिविरों में भेज देना
चाहिए, जहां से उनके दिमाग से एक धार्मिक ग्रंथ का नाम निकाला जा सके।
लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा कि समाज को जागरूक होने की जरूरत है।
अगर ऐसा नहीं
हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को महात्मा गांधी की सामाधि से गृहमंत्री को पत्र
लिखूंगा। लंपी वायरस की चपेट में आ ही गौमाता के सवाल पर बोले कि देश के विभिन्न
राज्यों में लंपी वायरस से गौमाता मर रही है। यह बहुत ही दुखद है। सरकार इस बीमारी
पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है। गौमाता का वोट नहीं है अगर गाय का वोट बनवा दें तो
सरकार गाय की चिंता करेगी। अन्यथा सरकार को गोमाता की चिंता नहीं है। पीएम
मोदी
द्वारा अपने जन्मदिन पर कूनो पार्क में चीते छोड़े जाने के सवाल पर महामंडेश्वर
कुछ बोलने से बचते दिखे। इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती व अन्य मौजूद रहे। यति नरसिंहानंद पहले भी अपने
भड़काऊ और आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में
उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर संज्ञान लेते
हुए मसूरी पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज
किया है। मसूरी पुलिस के मुताबिक ट्विटर पर दो मिनट 20 सेकेंड की एक वीडियो डाली गई। इसमें डासना देवी मंदिर के महंत
और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने राष्ट्र
पिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी की है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)